JCB bulldozer factory: भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने गुजरात के वडोदरा में बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन (bulldozer plant inauguration) किया. इस दौरान जॉनसन ने बुलडोजर का स्टेयरिंग भी संभाला और फोटो सेशन करवाते दिखे. ब्रिटिश मूल की कंपनी JCB का भारत में ये छठा प्लांट है. जिसे बनाने में करीब 650 करोड़ रुपए की लागत आई है.
ये भी पढ़ें| टॉप 10 रईसों में हुई Mukesh Ambani की वापसी, एक ही दिन में कमाए 4.7 अरब डॉलर
भारत में बुलडोजर है ट्रेंडिंग
बता दें, देश में बुलडोजर शब्द अपने आप में ट्रेंडिंग है. अब इसकी चर्चा का जिक्र बुलडोजर निर्माता कंपनी जेसीबी की नई फैक्ट्री ( JCB bulldozer factory) को लेकर है. इसकी शुरुआत ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ( British PM Boris Johnson) की है.