दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक कोरियाई नागरिक से गलत तरह से 5000 रूपए वसूलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिना रसीद दिए उस शख्स से 5000 हजार रूपए वसूले. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि ये मामला करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत लेते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरियाई नागरिक से यातायात के उल्लंघन के लिए 5000 रुपये की राशि अवैध तरीके से ले रहा है. लेकिन उस पुलिसकर्मी को जरा सा भी अंदाजा नहीं है कि उसकी इस करतूत को रिकार्ड किया जा रहा है.
इस पूरी घटना के वक्त कोरियाई नागरिक बिल्कुल शांत तरीके से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मनचाही राशि उसको सौंप देता है. और रुपये लेने के बाद दोनों एक दूसरे से हांथ मिलाते भी नजर आ रहे हैं.
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने आगे कहा जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाही की गई है.
इस घटना पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भी अपना पक्ष रखा है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कहा कि वो चालान की रसीद देने वाला था लेकिन इस बीच कार चालक वहां से चला गया.
ये भी देखें: बीच सड़क बाइक सवार पर सांड ने कर दिया हमला, देखिए Video...