त्रिपुरा (Tripua) के अगरतला (Agartala) से एक संवेदनशील वीडियो सामने आया है. यहां एक शोरूम के कर्मचारी को सैलरी मांगने पर मालिक ने उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं मालिक ने पहले कर्मचारी के कपड़े उतरवाए, फिर उसकी पिटाई की. आरोपी ने उसे थप्पड़ मारे और रॉड से भी पीटा. सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. उधर, स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज की है. इसकी जानकारी भी प्रशासन की ओर से ट्वीट कर दी गई.
तीन महीने की बकाया सैलरी मांगने पड़ हुई पिटाई
पुलिस के मुताबिक पीड़ित सुरजीत दुकानदार अपु साहा के शोरूम में काम करता था. उसने जब अपु से तीन महीने की बकाया सैलरी मांगी तो उसने एक अन्य कर्मचारी सागर दास के साथ मिलकर सुरजीत के साथ बदतमीजी की. बता दें कि सुरजीत ने 7 नवंबर को पश्चिम अगरतला पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस अब मामले की जांच कर कर्रवाई करने की जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कही है.