इंसान के जीवन को सुखद बनाती विकास की सड़कें (Roads of Development) जानवरों के घरों तक जा घुसी हैं. ताजा मामला असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) का है. जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने गैंडे को टक्कर (Rhino Hit By Truck) मार दी. ट्रक काजीरंगा के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर में जोरहाट से गुवाहाटी की ओर जा रहा था. इस घटना का वीडियो असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Mulayam Singh yadav: नेताजी की 5 दशकों की दिलचस्प सियासी पारी के बारे में जानें यहां
गुस्से में सीएम
हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa) ने अपने ट्वीट में कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना हल्दीबाड़ी में हुई. उन्होंने लिखा, "गैंडे हमारे खास दोस्त हैं, हम उनके क्षेत्र में उल्लघंन की अनुमति नहीं देंगे. हल्दीबाड़ी में इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गैंडा बच गया. वाहन को रोका गया और जुर्माना लगाया गया. काजीरंगा में जानवरों को बचाने के लिए सरकार 32 किलोमीटर के विशेष एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम कर रही हैं."
बच गई गैंडे की जान
वायरल वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक ट्रक जंगल के बीच हाई स्पीड में गुजर रहा है. इसी दौरान एक गैंडा, सड़क को पार करने की कोशिश करता है और स्पीड से आ रहे ट्रक से टकरा जाता है. ट्रक ड्राईवर गैंडे को बचाने की कोशिश भी करता है लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाता.