यूपी के कानपुर सेंट्रेल रेलवे स्टेशन (Kanour Center Railway Station) में टीटी का पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. TTE की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उन्होंने इनसे बिना टिकट यात्रा करने पर उतरने को कहा. न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक ये मामला कानपुर सेंट्रर रेलवे स्टेशन का है. जहां गोरखपुर से बठिंडा जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन (Gorakhdham Express Train) में 9 अगस्त को दो सिपाही (Constable) बिना टिकट यात्रा कर रहे थे.
टीटी का पिटाई का वीडियो वायरल
लखनऊ में TTE रामबरन अपनी ड्यूटी पर आए और ट्रेन में चढ़े. जब उन दोनों सिपाहियों से TTE ने टिकट के लिए पूछा तो वे कहने लगे कि कानपुर तक जाएंगे. इस पर TTE ने उनसे कहा कि कानपुर में जरूर उतर जाएं. इस पर इन्होंने उनकी पिटाई कर दी. टीटी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन का है मामला
टीटी ने बताया, "मैं लखनऊ से आ रहा हूं. इनको (दोनों सिपाही) ट्रेन में पूछा कि भाई कहां जाएंगे तो उन्होंने कानपुर बताया. मैंने कहा कि आप कानपुर में उतर जाइएगा. जब कानपुर आने पर उतरने को कहा तो दोनों मुझे कॉलर पकड़कर मारने लगे. उन्होंने मुझे ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश भी की. कुछ लोगों की मदद से मैं अपनी जान बचा पाया." इसके बाद TTE ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत पर कानपुर जीआरपी ने दोनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया