तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में पिछले हफ्ते आए भूकंप (Earthquake) से जहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हर तरफ तबाही का मंजर है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे चमत्कार (Miracle) भी सामने आ रहे हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. दरअसल यहां 128 घंटे बाद मलबे से एक मासूम बच्ची को जिंदा निकाला गया है. इस वीडियो को तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Fahrettin Koca) ने शेयर किया है.
ये भी देखें: कुपवाड़ा में डॉक्टर ने स्टॉफ से वीडियो कॉल पर करवाया प्रसव, 'थ्री इडियट' फिल्म की आई याद
इस वीडियो में बच्ची हंसती हुई दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक वो पूरी तरह से स्वस्थ है. आपको बता दें कि तुर्की-सीरिया में पिछले हफ्ते आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या लगभग 31019 हो गई है. वहीं 83,000 के करीब लोग घायल हुए हैं.
ये भी देखें: भूकंप के दौरान ICU में नवजात बच्चों की कैसी थी हालत? नर्सों ने थाम रखा था...VIDEO