पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri district) स्थित बिन्नागुरी आर्मी कैंप के अस्पताल (binnaguri army camp hospital) में दो हाथी घूमते (Two Elephant Enters army Hospital) नजर आए. सोशल मीडिया (social media) पर अस्पताल में घूम रहे दोनों हाथियों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों हाथी अस्पताल के कॉरिडोर (hospital corridor) में घूम रहे हैं. दोनों को देख ऐसा लग रहा है, मानों दोनों अस्पताल का निरीक्षण करने आए हों.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी अस्पताल के गलियारे में कुछ देर तक खड़ा रहा. शायद उसे समझ में नहीं आ रहा है कि कहां जाएं और किधर जाएं. वीडियो में एक हाथी अस्पताल के एक हॉल का राउंड लेता दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा दरवाजे की तरफ झुका हुआ नजर आ रहा है.
हालांकि लोगों ने इन दोनों ही हाथी देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया और उसे भगाने की कोशिश भी की. लेकिन दोनों पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आया. इस दौरान लोग दोनों हाथियों के वीडियो बनाते भी नजर आए.