उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur)जिले में सरकारी प्राइमरी स्कूल (primary school)के अंदर छात्रों के सामने प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो (video)में दोनों मारपीट करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए BSA ने तीन अध्यापिकाओं को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी देखे: पुलिस ने बीच गांव में ले जाकर आरोपियों को बांधकर पीटा, Video Viral
दोनों ने एक-दूसरे पर खूब थप्पड़ बरसाए
दरअसल हमीरपुर (Hamirpur) में कुरारा(kurara) कस्बे का एक कन्या माध्यमिक विद्यालय अखाड़ा बन गया. स्कूल में ही महिला शिक्षिकाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज का भी सम्मान नहीं किया गया. झंडा जमीन पर पड़ा रहा. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस(police) में तहरीर दी है. इस पूरे घटनाक्रम पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए तीन शिक्षिकाओं निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़े:करोड़ों के जाली नोटों का भंडाफोड़, 227 करोड़ की फर्जी करंसी बरामद
वायरल हुआ वीडियो
दो शिक्षिकाओं के बीच हुई जंग को देख कुछ बच्चे घबरा कर क्लासरूम (class room)के बाहर भाग गए, तो कुछ अपनी टीचरों को बचाते भी दिखाई दिए. यह घटना गांधी जयंती के दिन का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल (viral)हो रहा है.