Viral Video: यूपी के अमरोहा में बीजेपी ऑफिस में दो नेताओं के बीच जमकर हाथापाई होने का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह की प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल में किसी बात को लेकर मारपीट हुई.
15 मिनट तक चली इस जंग में वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को बीच बचाव करना पड़ा. पुलिस ने दोनों नेताओं को अलग किया. विवाद शांत करने के लिए खुद राज्यमंत्री को मोर्चा संभालना पड़ा. नेताओं के बीच मारपीट का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
घटना पर यूपी के मंत्री बृजेश सिंह का कहना है कि बीजेपी बड़ा परिवार है इसलिए ऐसी छोटी छोटी बातें हो जाती है. मंत्री यहां संकल्प पत्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे थे.
मंत्री बृजेश सिंह जब कार्यालय पहुंचे तो दो पत्रकारों को देखकर गुस्सा हो गए और अपने जिला अध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी को बुलाकर डांट पिला दी इसके बाद दोनों नेताओं में कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते दोनों नेता मारपीट करने लगे
Lok Sabha Elections 2024: 'सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे' इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम मोदी