Uber: बेंगलुरु के एक उबर ऑटो के कस्टमर को उस वक्त सदम लग गया जब उसका मोबाइल बिल 1 करोड़ रुपए बिल दिखा रहा था. उसने बेंगलुरु में उबर ऑटो से मात्र 10 मिनट की यात्रा की और उसका बिल आया 1 करोड़. हालांकि बाद में उबर ने यात्री से माफी भी मांगी. ये यात्री एक ब्लॉगर है जो हैदराबाद का रहने वाला है. उसने इससे जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है. श्रीराज नीलेश नाम का ये व्यक्ति उबर ऐप का इस्तेमाल कर टिन फैक्ट्री, के आर पुरम से कोरमंगला गया था मात्र 10 मिनट की यात्रा का किराया 207 रुपए दिखा था.
डेस्टिनेशन पहुंचने के बाद जब उसने क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करने की कोशिश की तो बिल 1,03,11,055 रुपये हो गया. कस्टमर केयर से उन्होने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जबाव नहीं मिल रहा था इसके बाद उन्होने सबूत के तौर पर ये वीडियो बनाया