मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी में जबलपुर-नागपुर हाईवे (Jabalpur-Nagpur Highway)के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग दंपति को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर के पास सड़क पार कर रहे बुजुर्ग दंपती को रौंदता हुआ आगे निकल गया. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों के अलावा एक पांच साल की बच्ची भी चपेट में आ गई. दिल दहला देने वाली पूरी वारदात हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे(cctv cameras) में कैद हो गई.
ये भी देखे: शादी में डांस कर रहा था युवक, अचानक पड़ गया दिल का दौरा
उधर पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को रौंदने वाले ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने हाईवे पर विरोध प्रदर्शन (Protest)किया. ग्रामीणों के विरोध के चलते करीब आधा घंटा तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़े:लड़ते-लड़ते अचानक बालकनी से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरे पति-पत्नी