तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर विशाल (actor vishal) की फिल्म मार्क एंटनी की शूटिंग (Shooting) के सेट से एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर किसी का भी दिल दहला सकता है. यह वीडियो (video) फिल्म के सेट से है और इसमें साफ नजर आ रहा है कि शूटिंग के दौरान किस तरह एक ट्रक (truck) बेकाबू हो जाता है और रुकता ही नहीं है. सेट पर भगदड़ मचते हुए भी देखी जा सकती है.
ये भी देखे:पंजाब पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच हुई मुठभेड़, तीन बदमाश मौके पर ढेर
बेकाबू हो गया ट्रक
इस वीडियो (video) को देखकर यह समझ आता है कि खास तरह के इस ट्रक को दीवार तोड़कर अंदर आना था. लेकिन यह रुकता ही नहीं. लेकिन किसी गड़बड़ी की वजह से ड्राइवर इस पर से कंट्रोल ही खो बैठता है और दीवार से टकरा जाता है. हालांकि अच्छी बात यह है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े: RSS पर टिप्पणी कर फंस गए कुमार विश्वास! दिखने लगी संघ और BJP की नाराजगी