उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareli news) में इंसानियत को शर्मसार करती खबर सामने आई है. यहां एक शराबी युवक को नशे में ऐसी सनक चढ़ी कि वो शराब के साथ चकने के तौर पर कुत्ते के कान और पूंछ काटकर खा गया.
इस हैवानियत की खबर को जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई. घायल कुत्ते की हालत गंभीर है और उसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने कहा है कि दोषियों पर पशु क्रूरता के तहत कठोर कार्रवाई होगी.
यहां भी क्लिक करें: UP News: पुलिस वाला बैट से पीटता रहा, युवक चिल्लाता रहा, Video Viral