PrayagrajCCTV Viral Video: यूपी (UP) में प्रयागराज (Prayagraj) के दरोगा की एक वायरल तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दरोगा का एलईडी बल्ब चोरी करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनसान जगह देखकर दारोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया, लेकिन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी ये चालाकी कैद हो गई. हम आपको पूरा मामला बताएंगे लेकिन पहले ये वीडियो देखिए.
वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की किरकिर हो रही है. जिसके बाद प्रयागराज के एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रकरण में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. वायरल वीडियो दशहरा के दिन का बताया जा रहा है. फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की एक जगह पर ड्यूटी लगी थी. रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था. इस बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकालने पहुंच गया. इधर-उधर देखा और बल्ब निकालकर जेब में रख लिया. इसके बाद वहां अंधेरा छा गया.
ये भी पढ़ें: Spanish newspaper : अखबार ने भारत की तरक्की को सपेरे से जोड़ा, मचा हंगामा