UP News: यूपी में नोएडा के एक पॉश सोसायटी आम्रपाली जोडिएक (Amrapali Society) से सामने आया एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. जिसमें कार सवार नीरज नाम का एक शख्स भागने की कोशिश में सिक्योरिटी इंचार्ज (security incharg) को भी कुचलने से गुरेज नहीं करता.
ये भी पढ़ें: Bihar: कर्ज के बोझ ने छीन ली परिवार के पांच लोगों की जिंदगी, जहर खाकर दी जान
दरअसल नीरज एक कंपनी का जनरल मैनेजर है और उसी कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने उस पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. लेकिन, जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वो अपनी कार में बैठ भागने लगा, और गेट पर जब सिक्योरिटी इंचार्ज ने रोका तो उसे गाड़ी से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया.
फिर ये सिक्योरिटी इंचार्ज जल्दी से उठा और गाड़ी के सामने आ गया, उसके साथ दूसरे सिक्योरिटी गार्ड और एक पुलिस अधिकारी भी गाड़ी के आस पास पहुंचे और रोकने की कोशिश की....लेकिन आरोपी शख्स ने रुकने के बजाए एक बार फिर कार की स्पीड बढ़ाई और फरार हो गया. थाना सेक्टर 113 इलाके की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी नीरज के परिजनों का कहना है कि नीरज को कोर्ट से रिलीफ मिल गई थी, लेकिन पुलिस ऑर्डर की हार्ड कॉपी मांग रही थी. इसलिए नीरज को भागना पड़ा.