यूपी के एक दमकलकर्मी रमेश चंद्र ने मानवता की मिसाल पेश की है...उन्होंने एक बेजुबान मोर को बचाने के लिए अपनी जान को भी दांव पर लगा दिया...अब सोशल मीडिया पर लोग उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं.
दरअसल एक मोर गलती से कुंए में गिर गया था....स्थानीय लोग कुएं के पास जुटे लेकिन किसी को समझ में नहीं आया कि क्या करें...तभी वहां रमेश चंद्र पहुंचे और कमर में रस्सी बांध कर 60 फीट गहरे कुंए में उतर गए...नीचे पहुंचने पर मोर भी छटफटाने लगा...लेकिन रमेश ने किसी तरह उसे काबू किया और फिर ऊपर ले आए...
इस वीडियो को यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे बेहतरीन काम बता रहा है तो कोई कह रहा है- रमेश ने दिल को छू लिया.