Meerut viral video : मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां कुछ छात्र एक महिला टीचर (Female Teacher) पर 'आई लव यू' (I Love You) बोलकर फब्तियां कसते नजर आए. इस पूरी वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: मोहब्बत करने वाले नहीं डरते, डरने वाले मोहब्बत नहीं करते- देखिए राहुल का शायराना अंदाज
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे स्कूल कैंपस में छात्र महिला टीचर पर फब्तियां कस रहा है. जिसे नजरअंदाज कर टीचर आगे बढ़ जाती हैं. हैरानी की बात तो ये है कि छात्र क्लास के भीतर भी टीचर को 'आई लव यू' बोलते हुए वीडियो बनाते हैं. छात्रों की इस हरकत पर टीचर अपना चेहरा ढकने की कोशिश करती हैं. इस दौरान पास में बैठी छात्राएं हंसती नजर आ रही हैं.
ये भी देखें: 'साड़ी और सलवार' में फिर फंस गए रामदेव! देखती रह गई महिलाएं...देखें Video
इस घटना से परेशान महिला टीचर ने स्कूल के तीन छात्रों और एक छात्रा के खिलाफ 25 नवंबर को किठौर थाने में शिकायत दर्ज कराई. टीचर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस छात्रों से पूछताछ कर रही है. अपनी शिकायत में महिला टीचर ने कहा कि तीनों छात्र उल्टे सीधे नामों से बुला रहे हैं. उनका आरोप है कि वीडियो वायरल होने से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई और उन्हें गहरा मानसिक सदमा पहुंचा है.