जाको राखे साइयां मार सके ना कोय....यह मशहूर कहावत आपने कई बार सुनी होगी. इसकी गवाही ये वीडियो दे रहा है. मंगलवार को मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) पर एक यात्री के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे मौत छूकर निकल गई. यहां एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया. इसके बाद वो यात्री नीचे गिर गयाऔर आधी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई.
यात्री प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया
दरअसल ये शख्स तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन (Telangana Express Train) से मथुरा स्टेशन पर पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा था. उसी समय ट्रेन चलने लगी. ट्रेन छूटने की हड़बड़ाहट में वह तेजी से बोगी की तरफ भागा और ट्रेन पर चढ़ने कि कोशिश करने लगा. तभी पैर फिसलने की वजह से वह गिर गया. जिसके चलते यात्री प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया.
रेलवे के सिपाही ने दिखाई मुस्तैदी
तभी ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया. लोगों की आवाज सुनकर आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे. एक सिपाही ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रेन को रुकवा दिया. इसके बाद यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला गया. गनीमत यह रही की हादसे में यात्री की जान बाल-बाल बच गई.
हाथ-पैर में आई मामूली चोट
हालांकि उसके हाथ-पैर में मामूली रूप से चोट आई. बता दें कि घायल यात्री को इलाज के लिए हस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पहुंची थी. इस दौरान यह घटना घट गई.