UP News: सुबह जिस कोबरा को कुएं से निकाला, शाम को उसी ने डसकर ले ली जान....पूरा मामला है यूपी के बांदा का. जहां सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, गुरुवार को खपतिहा कला गांव के कुएं में कोबरा सांप गिर गया था. इसकी सूचना मिलते ही रिंकू नाम का युवक मौके पर पहुंचा. उसे सांप पकड़ने का और उनसे खेलेन का शौंक था. 30 साल के रिंकू ने कोबरा सांप को कुएं से बाहर तो निकाला लेकिन उसे छोड़ा नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू ने सांप को नहलाया और उसे साथ लेकर घूमता रहा. इसी बीच अचानक कोबरे ने उसके हाथ में काट लिया. फिर रिंकू ने खुद ही सांप को मार दिया. मगर, कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
'शरीर में कई जगह बना रखा था सांप का टैटू'
इसी बीच अचानक कोबरे ने उसके हाथ में काट लिया. फिर रिंकू ने खुद ही कोबरा सांप को मार दिया. मगर, कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. बता दें कि मृतक अपने शरीर में कई जगह सांप का टैटू भी बनवा रखा था. वह हमेशा सांप पकड़ने के लिए आसपास के गांव में जाता रहता था, लेकिन सांप काटने से ही उसकी मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम है.
रिंकू सांप पकड़ने का शौकीन था- पुलिस
चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रिंकू सांप पकड़ने का शौकीन था. उसने कुएं से एक सांप को निकाला था, जिसके काटने से मौत हुई है. वो अपने शरीर पर कई जगह सांप का टैटू बनवा रखा था. इतना ही नहीं उसने सीने पर मौत भी लिखवा रखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Crime News: 5वीं की छात्रा से गंदी हरकत करने वाला टीचर अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल