Firozabad Viral Constable: 'ये रोटी यहां के कुत्तों को डाल दीजिए...क्या आपके बेटा-बेटी ये रोटी खा सकते हैं? मैं किससे कह दूं...यहां मेरे मां-बाप थोड़ी हैं...' ये कहना है यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही का. जो इस वक्त फिरोजाबाद पुलिस मुख्यालय में तैनात है. सिपाही का आरोप है कि मेस में मिलने वाला भोजन खाने लायक नहीं है. यही वजह है कि वो प्रदर्शन को मजबूर हुआ है.
बुधवार को फिरोजाबाद पुलिस मुख्यालय के बाहर हाइवे पर एक सिपाही हाथ में भोजन की थाली लेकर पहुंचा. सिपाही ने थाली से रोटी उठाकर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए. लोगों को रोटी दिखाते हुए सिपाही ने कहा कि इस रोटी को जानवर भी नहीं खा सकते हैं... ऐसी रोटी हमें परोसी जा रही है. जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो कैसे ड्यूटी होगी. सिपाही मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कई बार फफक भी पड़ा. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. वहीं, SSP ने मामले की जांच सीओ लाइन हीरालाल कन्नौजिया को सौंप दी है.
ये भी पढ़ें| CCTV VIDEO: पहले देवी मां से मांगी माफी, फिर दान पेटी ले उड़ा...जबलपुर के 'चड्डीबाज' चोर की LIVE करतूत