उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे RPF का एक जवान (RPF constable) ट्रेन से गिरते हुए एक शख्स को बचाते हुए दिखाई दे रहा है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) का है जहां सोमवार (monday) देर रात एक युवक सामान लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा था, तभी अचानक से ट्रेन चल दी और युवक ट्रेन की ओर भागकर चढ़नें की कोशिश करने लगा, तभी अचानक बैलेंस न बन पाने की वजह से वह ट्रेन से नीचे गिरने लगा (man from falling off train).
ये भी देखें : देश को मिली पहली नेजल वैक्सीन, Bharat Biotech को DCGI से मंजूरी
RPF जवान ने बचाई शख्स की जान
इसी बीच स्टेशन पर मौजूद RPF के एक जवान ने दौड़ कर उसे ट्रेन के अंदर कर दिया. अगर कुछ सेकंड की भी देरी हो जाती तो यात्री की जान जा सकती थी. शख्स की जान बचाने वाले जवान का नाम ओमप्रकाश (Om Prakash) है. जान बचाने का वीडियो प्लेटफार्म के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
हजरत निजामुद्दीन से कन्याकुमारी जा रही थी ट्रेन
बता दें कि सोमवार रात को ऑपरेशन मिशन जीवन रक्षा के तहत चेकिंग ड्यूटी में आरपीएफ सिपाही ओमप्रकाश स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर मौजूद थे. हजरत निजामुद्दीन से कन्याकुमारी (Hazrat Nizamuddin to kanyakumari) जा रही तिरुक्कुरल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12642) (Tirukkural Superfast Express) देर रात प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची. करीब 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रात 11:45 बजे चल दी. इस दौरान एक यात्री दौड़ते हुए आया और स्लीपर कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन बैलेंस बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिरने लगा. यह देख ओमप्रकाश दौड़ते हुए पहुंचे और चलती ट्रेन में धक्का देकर यात्री को ट्रेन के अंदर कर दिया. इससे यात्री की जान बच गई.