Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया की दुनिया में तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहतें हैं लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखने जा रहें हैं उसे देख के आपका दिल खुश हो जाएगा. दरअसल यूपी के महराजगंज (Maharajganj) के सरकारी स्कूल का एक वीडियो सामने आया है जिसमे मास्टर जी को बच्चो संग मशहूर टीवी सीरियल 'कौन बनेगा करोड़पति' (kaun banega crorepat) खेलते हुए देखा जा सकता है फर्क सिर्फ इतना है कि सवाल पूछने का काम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अंदाज में मास्टर जी कर रहें हैं और धनराशि की कीमत 1 हजार से 7 करोड़ न होकर 5, 10 और 15 रूपए हो गई है.मास्टर जी के इस अंदाज से बच्चे भी खुश हैं.
रैगिंग के नाम पर लड़की को जबरन किस करवाया, Video वायरल होते ही हंगामा...5 हिरासत में