Viral Video: कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रो रही है. वीडियो में महिला के हाथ में ग्लास दिख रहा है, और यह महिला इसलिए रो रही है क्योंकि 2 साल बाद उसकी सूंघने की शक्ति (sense of smell) वापस आ गई है. दरअसल, दो साल पहले कोरोना संक्रमण के कारण इस महिला ने अपनी सूंघने की शक्ति खो दी थी.
अचानक दो साल बाद महिला को महसूस हुआ कि अब वह सूंघ सकती है. इस बात पर ख़ुशी के मारे महिला के आंसू निकल गए. वह कॉफी सूंघते ही वह रो पड़ी.