USA: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना (carolina) का एक खौफनाक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. यहां एक बस में ड्राइवर और पैसेंजर (driver and passenger) भिड़ गए. तस्वीरों में देख सकते हैं बस ड्राइवर और यात्री एक दूसरे पर गोलीबारी (firing) कर रहे हैं. इस वारदात का एक CCTV में कैद हो गया है.
TV Today की खबर के मुताबिक ये घटना पिछले हफ्ते शेर्लोट (Charlotte) इलाके में हुई. यहां बस में ड्राइवर से से एक यात्री बदतमीजी करने लगा और गाली देने लगा. Video के मुताबिक यात्री ने जैसे ही पिस्तौल निकाली, ड्राइवर भी हथियार लेकर तैयार हो गया. ड्राइवर उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर देता है, जवाब में यात्री भी फायर करता है.
22 साल के आरोपी यात्री का नाम ओमरी टोबियास है और ड्राइवर का नाम डेविड फुलार्ड है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं दोनों के बीच फायरिंग हुई है.