उत्तराखंड (Uttakhand) के अल्मोड़ा (Almora) की एक मुर्गी (Hen) अचानक सुर्खियों में आ गई है. इस मुर्गी ने एक दिन में 31 अंडे (Eggs) देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाकर सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल भिकियासैंण तहसील के बासोट के रहने वाले गिरीश चंद्र बुधानी ने बच्चों के कहने पर 200-200 रुपये दो मुर्गियां खरीदी. आमतौर पर ये मुर्गियां हर दिन एक या दो अंडे देती थी, लेकिन बीते रविवार को मुर्गियों ने एक के बाद एक 31 अंडे दिए. बुधानी के मुताबिक मुर्गियों ने बीते 10 दिनों में 52 अंडे दिए हैं. इसे जानकर पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) भी हैरान है.
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand News: रुड़की में सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर चले डंडे
इस मुर्गी की खास बात ये है कि वो कीड़े-मकोड़े नहीं, बल्कि मूंगफली और लहसुन खाती है. ये मुर्गी पूरी तरह स्वस्थ है. अपनी इतना ही नहीं गिरीश की मुर्गियों को देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंच रहे हैं. सभी इन मुर्गियों को देखकर हैरान हैं.