उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल सुंदरलाल(constable sunderlal) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में वो एक बच्ची (child) की जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है सुंदरलाल सड़क पर ट्रैफिक संभाल रहे हैं. इसी दौरान चलते इलेक्ट्रिक रिक्शे में से एक मां की हाथ से उसका बच्चा गिर जाता है. तभी सामने से एक कार और पीछे से बस आती है. तभी सुंदरलाल फुर्ती से बच्चे को सड़क से उठाते हैं.
उत्तराखंड पुलिस के जवान का वीडियो वायरल
इसके बाद वो उसकी मां को उसका बच्चा सौंपते हैं. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये वीडियो उत्तराखंड के काशीपुर का है. कॉन्स्टेबल सुंदरलाल यहां चीमा चौराहे पर सीपीयू कर्मी सुंदर लाल ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रह थे.