Viral Video Spider-Man: ट्रेनों में कई बार इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है, कि लोगों का टॉयलेट तक जाना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ. जो रेल से यात्रा कर रहा था. उसे टॉयलेट जाना था. लेकिन इतनी भीड़ थी कि उसके लिए शौचालय तक पहुंचना संभव नहीं था. ऐसे में उसे स्पाइडर मैन की तरह रेल के ऊपरी हिस्से से गुजरते हुए टॉयलेट तक जाना पड़ा. जबकि नीचे बड़ी संख्या में लोग खड़े होते हैं. लोग इसे देखकर हैरान हैं कि शख्स कैसे बैलेंस बनाते हुए टॉयलेट तक पहुंचा. कुछ लोग उसकी तुलना स्पाइडरमैन से कर रहे हैं. जबकि कुछ लोगों को ये मजाकिया लग रहा है.
पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं
ऐसा पहली बार नहीं है, जब लोगों को टॉयलेट तक पहुंचने के लिए इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इससे पहले जून 2023 में भी ऐसा ही एक वीडियो वायल हुआ था. जिसमें एक शख्स को स्टंट करते हुए टॉयलेट तक पहुंचना पड़ा था. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने बहुत देखा है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'देसी स्पाइडरमैन.'
ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ के मवाना के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद