Viral Video: ‘मेरे बालम थानेदार’ गाने (Song) पर ठुमके लगाते ये हैं दिल्ली (delhi) के नारायणा थाने के एसएचओ (SHO) श्री निवास. परिवार में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था लिहाजा गाने बजाने का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान इंस्पेक्टर श्री निवास खुद को नहीं रोक पाए और वर्दी की मर्यादा भूलते हुए जमकर ठुमके लगाने लगे. हालांकि उन्होने पारिवारिक फंक्शन के लिए छुट्टी ले रखी थी. फिर भी वो वर्दी में मौजूद थे. एसएचओ का ये डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि थानेदार के साथ कई पुलिस वाले खड़े हैं.
वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस वालों को तरह-तरह के ताने दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि छोड़ो यार, खुशी का मौका था, वर्दी में नाच लिया, कोई पाप नहीं किया न!