Chain Snatcher In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में चेन स्नैचिंग (Chain Snatcher) का एक लाइव वीडियो सामने आया है. जिसका एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. चेन स्नैचिंग का ये वीडियो दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके का है. वीडियो 18 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 6 बजे रिंग रोड का बताया जा रहा है.
जहां एक महिला बस स्टैंड पर खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी. वीडियो साफतौर पर देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार एक शख्स दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरा महिला के पास खड़े होकर चेन छीनने का मौका तलाश रहा है. कुछ ही मिनट बाद मौका मिलते ही वो महिला की चेन छिन लेता है और बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है.वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Kuno National Park में नामीबिया से लाएं गए चीते कैसे करेंगे सर्वाइव...? जानें सभी सवालों के जवाब