इन दो तस्वीरों को देखिए...कहानियां एक हैं लेकिन, शहर अलग-अलग. पहली तस्वीर रूस के एक अपार्टमेंट की बताई जा रही है. यहां एक शख्स लिफ्ट में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. यहां लिफ्ट फ्लोर पर न रुककर अचानक तेजी से ऊपर बढ़ने लगी और लिफ्ट से बाहर निकल रहे शख्स की गर्दन किसी तरह कटते-कटते बच जाती है. लिफ्ट के पास लगे CCTV कैमरे में कैद यह वीडियो देखकर हर कोई दंग है.
दूसरी तस्वीर में देखें... एक मरीज स्ट्रेचर पर लेटा हुआ है. अस्पताल के कर्मचारी मरीज को लिफ्ट से कहीं लेकर जा रहे हैं. लेकिन मरीज के साथ जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है. मरीज का अभी आधा ही शरीर लिफ्ट में घुसा था कि बिना दरवाजा बंद हुए लिफ्ट अचानक से नीचे की ओर जाने लगी. यह तस्वीर भारत के किस हिस्से की है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. यह खबर TV9 में छपी है. इस हादसे में मरीज के साथ क्या हुआ, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है. लेकिन वीडियो देखने से तो लग रहा है कि मरीज के साथ कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ होगा.
यह भी पढ़ें: Viral video: सोसाइटी में गार्ड और रेजिडेंट के बीच जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो