विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को लेकर गुजरात में हार पार्टी पूरे दम-खम के साथ प्रचार में जुटी हैं. BJP के प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. इस दिलचस्प वीडियो में बीजेपी की प्रचार गाड़ी (BJP Campaign Vehicle) कीचड़ में फंसी है. जिसे रस्सी की मदद से कांग्रेस की प्रचार गाड़ी खींचकर बाहर निकाल रही है. ये दिलचस्प वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग रोचक कमेंट कर रहे हैं.
Noida News: पालतू कुत्ते ने काटा तो इलाज का खर्च उठाएगा मालिक,आवारा कुत्तों पर भी लगाम
AAP बोली- यही है ILU-ILU
इस वीडियो को शेयर कर AAP ने दोनों पार्टियों की चुटकी ली है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा "गुजरात में BJP की अटकी हुई चुनावी गाड़ी को बचाने में पूरा ज़ोर लगाती कांग्रेस.. ये है चुनावों में BJP और Congress के ILU-ILU की कहानी."
बातदें कि गुजरात में दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव परिणाम की घोषणा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ की जाएगी.
VIDEO: एयर शो के दौरान बड़ा हादसा,आपस में टकरा गए 2 विमान, दूसरे विश्व युद्ध का रहे थे हिस्सा