PM Modi ने अपने मणिपुर और त्रिपुरा दौरे के दौरान स्थानीय लोगों के साथ भी कुछ पल बिताया. उन्होंने आदिवासी जनजातियों के साथ वाद्य यंत्र बजाये. वो मणिपुर में ड्रम बजाते दिखे. इस यादगार लम्हे को प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया.
इंफाल में पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और ढोल पर थाप देने लगे. कुछ देर तक ढोल बजाने के बाद मोदी ने कलाकारों को नमस्कार कर विदा ली. पीएम मोदी का ये वखरा स्वैग वहां के स्थानीय लोगों को खूब पसंद आया.