Mamata Banerjee Dance: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपनी संस्कृति के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है. इस बार मौका था...पूर्वी मेदिनीपुर में एक सरकारी वितरण कार्यक्रम का...लेकिन जब सरकारी कार्यक्रम में पारंपरिक ढोल बजना शुरू हुआ...बंगाली गीत गुनगुनाए जाने लगे...तो मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाईं...और उन्होंने खुद ढोल बजाना शुरू कर दिया. इसके बाद ममता बनर्जी ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया. राज्य की मुख्यमंत्री का ये प्यार देखकर हर कोई गदगद हो गया. सीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Kolkata: ममता को झटका! तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा