फिजी के 24 वर्षीय शाहील शेरमोंट फ्लेयर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल (Viral video) हो रहा है. इस वीडियो में शाहील रैंप वॉक पर चलने वाले मॉडल्स को कॉपी कर रहे हैं लेकिन ये वॉक किसी रैंप (Ramp) पर नहीं बल्कि वो बरामदे में कर रहे हैं वो भी बाल्टी, टब और कुर्सियों के साथ.
ये भी देखें । Viral Video: स्वीट ही नहीं गोल्ड की दिवानी भी हैं चीटियां...देखते ही देखते उठा ले गईं सोने की चेन
वीडियो में उनकी एक्टिंग हूबहू किसी मॉडल की तरह ही लग रही है और वो कई लुक्स में नजर आ रहे हैं. घर में इस्तेमाल होने वाली चीजों को उनका क्रिएटिव तरीके से यूज करना सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही एक्टर रवीना टंडन को भी काफी पसंद आया. रवीना टंडन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि ये सबसे अच्छा है.
कई यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कहा कि मॉडल्स भी रैंप वॉक पर चलते हुए शाहील के अंदाज को फॉलो कर सकते हैं. इससे पहले भी शाहील कई मजेदार वीडियो बनाकर अपने फैंस को खुश कर चुके हैं.