ये तस्वीरें इंदौर के पब के बाहर की हैं. जहां आधी रात को हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. आप इसे उड़ता इंदौर भी कह सकते हैं. क्योंकि कथित तौर पर नशे में धुत्त होकर ये लड़कियां बीच सड़क पर मारपीट कर रही हैं. आधी रात को उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. यहां 4 लड़कियों ने मिलकर एक लड़की जमकर पिटाई की. वीडियो में उन्हें मारपीट के साथ गालीगलौज करते हुए भी देखा जा सकता है. अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो इंदौर (Indore) के एलआईजी चौराहे का है.
बताया जा रहा है कि लड़कियों ने शराब पी हुई थी. किसी बात को लेकर इनके बीच में झगड़ा हो गया. इसके बाद 4 लड़कियों ने मिलकर एक युवती की जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उस लड़की को किसी ने बेल्ट से मारा तो किसी ने जमकर लात घूंसे बरसाए. वीडियो में आसपास लोगों को देखा जा सकता है, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की. ये मामला संज्ञान में आने के बाद इंदौर पुलिस ने मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.