बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में पीड़ित महिला थानेदार से कह रही है कि मुझे क्या करना होगा? इस पर थानेदार कहता सुनाई दे रहा है कि 'मालपानी' दोगी, तभी न काम हो पाएगा. इसके बाद पीड़ित महिला ने कहा है कि आप खाली 'मालपानी' की ही बात करते हैं. मालपानी देने से काम हो जाएगा ? आरोप है कि माधोपुर ओपी इंचार्ज कामेश्वर कुमार यादव (kameshwar yadav) ने महिला से जमीन विवाद के मामले में सुनवाई के लिए 'मालपानी' यानी रिश्वत की डिमांड की थी. उधर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा(daroga) को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी देखे:लिफ्ट में 20 मिनट तक कैद हो गई 3 बच्चियां, डरावना है यह Video
सस्पेंड हुए दारोगा जी
बता दें कि इस पूरे वाक्ये का किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल (viral )कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आनंद कुमार ने डीएसपी से पूरे मामले की जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़े:वायरल हुआ हाथियों के ब्रेकफास्ट करने का वीडियो, सोशल मीडिया यूज़र्स ने कहा- वाह!