उत्तर प्रदेश के कानपुर(kanpur) में ACM कोर्ट में तैनात महिला पेशकार का रुपये लेते हुए वीडियो (video) सामने आया है. इसके बाद एसीएम-1 आकांक्षा गौतम ने जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि ACM कोर्ट (court)में तैनात पेशकार पूनम सिंह आर्म्स लाइसेंस रिन्यूवल करने के लिए 100 से 500 रुपये तक वसूल रही हैं.
ये भी पढ़े:104 YouTube चैनल, 5 ट्विटर हैंडल और 6 वेबसाइट के खिलाफ एक्शन, देश विरोधी मुहिम के आरोप
कलेक्ट्रेट कैंपस में खुलेआम रिश्वत
वीडियो में दिख रहा है कि कलेक्ट्रेट कैंपस (Collectorate Campus)में ही ACM बिल्डिंग में तैनात कर्मी खुलेआम लोगों से रुपये ले रही हैं. जो रुपए दे रहे हैं उनका लाइसेंस रिन्यूवल किया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पेशकार ने सफाई देते हुए कहा कि वो झंडा दिवस के लिए रुपये ले रही थी. जो पैसा कलेक्ट होता है, सैनिक कल्याण कोष में दे दिया जाता है.
ये भी देखे:महाराष्ट्र में कुंवारे लड़कों की निकली बारात, सरकार से की दुल्हन की मांग