ये है आगरा(agra) के डीआरबी (DRB)इंटर कॉलेज के जुड़ा एक प्राइमरी स्कूल..और क्लास में मौजूद हैं शिक्षक..जरा इनके हाथ में देखिये..ये है बीयर का कैन..जनाब बीयर पीते हुए छोटे छोटे बच्चों को सीख दे रहे हैं..इतना ही नहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि मास्टरजी(TEACHER) ने एक बोतल पीछे भी छुपा रखी है. सोशल मीडिया पर आगरा रोड स्थित डीआरबी इंटर कॉलेज से जुड़े प्राइमरी स्कूल (primary school)में तैनात इस शिक्षक का क्लास में बीयर पीने वाला ये वीडियो वायरल हो रहा है. कॉलेज के प्रबंधक ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है .
ये भी देखे: 6 सेकेंड में ढह गया पुणे का चांदनी चौक ब्रिज, लगाए गए थे 600 किलो विस्फोटक
निलंबित किया शिक्षक
वायरल वीडियो (viral video(के बारे में डीआरबी(DRB) इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने कहा कि शिक्षक के द्वारा कक्षा में बीयर पीने का मामला प्रकाश में आया है शिक्षक के इस कृत्य से कॉलेज और स्कूल की छवि खराब हुई है शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है .साथ ही पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल के लिए कमेटी गठित की जा रही है.