यूपी की संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में स्पा सेंटर को लेकर बवाल मचा है. प्रयागराज में एक और दारोगा के मसाज कराने का वीडियो वायरल हो गया.जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के एक स्पा (spa centre) का वीडियो सामने आया था जिसमें एक दारोगा फेस मसाज करा रहा था. सिविल लाइंस (civil lines )के सुभाष चौराहा स्थित पुलिस चौकी में तैनात दरोगा राकेश चंद्र शर्मा का ये वीडियो है जिसमें एक मसाज पार्लर में वर्दी पहन कर वो एक लड़की से फेस मसाज करा रहा है.
ये भी देखे: पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 दिनों तक होगी भारी बारिश, यूपी-बिहार भी अलर्ट पर
SSP ने आरोपी दारोगा को निलंबित किया
बताया जाता है कि सोशल मीडिया (social media) पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी एक्शन में आ गयी. जांच पड़ताल के बाद वर्दी में मसाज कराते दारोगा का वीडियो सामने आने पर SSP ने आरोपी दारोगा (daroga)को निलंबित कर दिया .
ये भी पढ़े:CUET UG Result 2022: किस दिन जारी हो सकता है CUET UG 2022 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक...