Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के कई वीडियो आपने देखे होंगे, लेकिन बाघ का यह वीडियो देखकर आपको एक सबक सिखने को मिलेगा. वहीं, कई लोगों को आईना भी देखेंगा. 23 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ तालाब से प्लास्टिक की बोतल को अपने मुंह से निकालता है और उसे लेकर आगे बढ़ता है.
इस वीडियो को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप कथिकर ने शूट किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो में दीप नें कैप्शन दिया कि 'टाइगर का प्यारा इशारा.हम अपने वनों को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे. बता दें कि वीडियो में दिखाने वाला बाघ बाघिन भानुसखिंडी का शावक है.
वहीं, इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि 'जंगली (अ)सभ्य लोगों का कचरा क्यों साफ़ करें? कृपया जंगल में प्लास्टिक और स्टायरोफोम ले जाना बंद करें.'इस वीडियो पर अब तक 56.6 हजार व्यूज आ चुके है. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है. इस वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं.