इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) है जिसमें मदर व्हेल (Whale) को अपने बच्चे को जन्म देते हुए देखा जा सकता है. मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक ये कैलिफॉर्निया के डाना प्वाइंट (Dana point) शहर का बताया जा रहा है जहां व्हेल वॉचिंग टूर ग्रुप (Whale watching group tour) ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद किया.
ग्रुप के मेंबर्स ने बताया कि पानी में माइग्रेटिंग ग्रे व्हेल दिखाई देने के बाद वो अपनी बोट को उसके पास ले गए तभी उन्होंने उसके बर्ताव में कुछ अजीब देखा. कुछ सेकेंड के बाद ही खून से लथपथ व्हेल का बच्चा पानी की सतह के ऊपर आया और तैरने लगा. सफारी सेवा ने इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया है जिसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.