Viral Video: ये तस्वीरें किसी को भी विचलित कर सकती हैं. एक स्कूटी सवार दिव्यांग पर दनादन डंडो से वार करते दंपति का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कभी आगे से हमला कभी पीछे से वार.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो नोएडा के करीब जेवर के मंगरौली गांव का है. मारपीट का ये वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया और देखते ही देखते ये वायरल हो गया. वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई और हमला करने वाले दंपति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मामला संपति का है और दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं.
ये भी पढ़ें| VIDEO: Anurag Thakur और Ranveer Singh के डांस मूव्स ने बांधा समा, Dubai के क्राउड ने जमकर किया एंजॉय