हाल ही में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad Constable Viral Video) जिले में एक सिपाही के खराब खाने की शिकायत और रोने वाला वीडियो वायरल हुआ था और अब मैनपुरी पुलिस मेस (Mainpuri Police Mess) का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल मैनपुरी के एसपी (Mainpuri Mess) पुलिस मेस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जांच के दौरान खाने की क्वालिटी देख एसपी हैरान रह गए. यहां पुलिस मेस में न सिर्फ कच्ची रोटियां परोसी जा रही थीं. साथ ही जब दाल की जांच की गई तो यह समझ में ही नहीं आ रहा था कि दाल में पानी है या फिर पानी में दाल.
इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2022: 18 या 19 अगस्त? कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
पुलिस लाइन में स्थित मैस में खाने की खराब क्वालिटी से नाराज एसपी कमलेश दीक्षित ने नाराजगी जताई. साथ ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी फटकार भी लगाई. सामने आए वीडियो में एसपी को खाने की क्वालिटी चेक करते देखा जा सकता है. एसपी बर्तन में बनी दाल को देखकर कहते हैं कि इसमें दाल कम है, पानी ज्यादा है. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों को एसपी यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि आपलोग समस्या के बारे में क्यों नहीं बताते हैं.
इसे भी पढ़ें: Nitish Cabinet Ministers: 33 में से 24 मंत्रियों का है क्रिमिनल रिकॉर्ड, किन पर हैं गंभीर मामले दर्ज?
बता दें कि हाल ही में फिरोजाबाद में एक सिपाही का सड़क पर रोते हुए खाने की क्वालिटी वाला वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सिपाही रोते हुए पुलिस मेस में घटिया खाना देने की शिकायत कर रहा था.