Modi-Modi in Mosque: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मस्जिद के अंदर 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' के नारे गूंज रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि मस्जिद में मोदी समर्थित नारों का ये वीडियो अलीगंज हैदरी मस्जिद का है. बताया जा रहा है कि बोहरा समाज ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के पोस्टर लहराए और बोहरा समाज ने एकजुट होकर 'अबकी बार 400 पार', 'मोदी है तो मुमकिन है' जैसे नारे लगाए. बता दें कि भोपाल में तीसरे चरण में यानी 7 मई को वोटिंग होगी.
भोपाल में कितने वोटर हैं ?
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे. लेकिन 4 महीने में 3 लाख वोटर्स बढ़ चुके हैं. कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है.
MP में 4 चरणों में होगा मतदान
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में संपन्न होगा. सूबे में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा. फिर 7 मई को 8 सीटें और फिर 13 मई को बची 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: कांग्रेस परिवार ने देश के लिए खून दिया, लेकिन ये हमें गालियां देते हैं- प्रियंका गांधी