Viral Video: झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) में ट्रेन (train) से कटकर एक लड़के ने अपनी जान दे दी. 5 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन को आता देख कर एक युवक (youth) कूद कर ट्रैक पर आ जाता है और ट्रेन की ओर चलने लगता है. ट्रेन का चालक हॉर्न भी बजाता है लेकिन वो टस से मस नहीं होता. युवक का नाम पिंटू मंडल हैं जो रांची लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन के नीचे आ गया. युवक की पहचान बिहार में भागलपुर के पीरपैंती बस्ती के रहने वाले पिंटू मंडल के रूप में की गई है.
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का आरोप- GST और नोटबंदी पर बोलने से संसद में बंद कर दिए गए माइक
सुसाइड का हृदयविदारक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिंटू मंडल की आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, लोहरदगा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम 4:30 बजे ट्रेन रांची से लोहरदगा आ रही थी. ट्रेन इरगांव स्टेशन के आगे खखपरता गांव से गुजर रही थी, उसी वक्त पिंटू मंडल ट्रैक पर आ गया और अपनी जान दे दी. मृतक पिंटू मंडल पिछले एक महीने से लोहरदगा जिले के एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहा था.