Viral Video: लाठी डंडो से पिटाई (beating with sticks) कर रहे ये लोग एक शादी समारोह (wedding ceremony) में आए हुए हैं. यूपी (up) के बागपत (Baghpat) में अखाडा बनी इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. शादी समारोह का ये अंजाम दूल्हे के फूफा को पनीर न परोसने की वजह से हुआ है.
Supreme court में जल्द होगी जजों की नियुक्ति, 34 जजों की फुल कैपिसिटी मिलेगी अब
दरअसल शादी के लिए बारातियों संग दूल्हा पहुंचा. इनका स्वागत किया गया लेकिन खाना खाने वक्त दूल्हे के फूफा नाराज हो गये वजह बनी मटर-पनीर की सब्जी..इस बीच डीजे पर मनमुताबिक गाने नहीं बजने से भी मामला बिगड़ गया. फिर क्या था दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. नौबत लाठी-डंडे तक जा पहुंची तो किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर आई पुलिस ने लोगों को खदेड़ने का काम किया. बारातियों के इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खुद शेयर कर रहे हैं क्योंकि नाराज फूफा ने एक बार फिर लगा दी शादी की लंका