उत्तर प्रदेश (up) के फर्रुखाबाद (farrukhabad) में दो महिलाएं (two women) एक दूसरे को पीटने पर आमादा हैं. इनके इस तरह लड़ने की वजह कोई और नहीं बल्कि वीडियो में दिख रहा वो पुरुष (man) है जो दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहा है और मौका मिलते ही चप्पल निकाल कर दोनों को पीटने लगता है. दरअसल ये मामला पति-पत्नी और वो का है. पति अपनी प्रेमिका के साथ फर्रुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था. पत्नी को इसकी भनक लग गयी फिर क्या था वो आ गई पति को रंगे हाथों पकड़ने, इस दौरान जो हुआ वो आपके सामने है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
ये घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है. दोनों महिलाओं ने अस्पताल परिसर में ही मारपीट शुरु कर दी. जब महिला का पति झगड़ा रोक नहीं पाता है तो वो अपनी चप्पल से दोनों महिलाओं को बुरी तरह पीटने लगता है. जिसके बाद दोनों महिलाएं अलग होती हैं. मामला शांत होने के बाद शख्स अपनी पत्नी के साथ चला जाता है. मारपीट को लेकर व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, अभी इसकी जानकारी नहीं है.