दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) अब खुद पर हुए जुर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर न्याय (Justice) की गुहार लगा रही है. महिला SI ने एक वीडियो शेयर कर अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला के पति को उससे बदसलूकी और मारपीट (misbehavior and assault) करते और धमकी देते हुए देखा सकता है. पेशे से वकील (Advocate) महिला का पति ये भी कह रहा है कि कर लो कंप्लेन, कोर्ट में ही आओगी.
ये भी पढ़ें: Nirbhaya Fund: शिंदे गुट के विधायकों को निर्भया फंड से सुरक्षा देने का आरोप, विपक्ष ने कहा-शर्मनाक
SI डोली तेवथिया (Doli Tevathia) का कहना है कि फिलहाल वो मेटरनिटी लीव पर है, और उसका पति अक्सर उसके साथ बदसलूकी और मारपीट करता है. रविवार को भी जब वो अपनी बहन के यहां थी, वो आया और दिनदहाड़े मारपीट की. फिलहाल मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है.