शादी की भागदौड़ में अक्सर लोग लापरवाही कर जाते हैं. लेकिन सालों की मेहनत से जोड़ी गई आपकी जमा-पूंजी को एक छोटी सी लापरवाही चंद मिनटों में बर्बाद कर सकती है. यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad News) से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां चंद सेकेंड की लापरवाही के कारण रिंग सेरेमनी में लाखों की चोरी हो गई. चोरी की ये पूरी घटना बैंक्वेट हॉल (banquet hall) में लगे CCTV में कैद हो गई.
Kochi gang rape: 19 साल की मॉडल के साथ गैंगरेप, एक महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
CCTV में कैद ये वीडियो गाजियाबाद के लोटस ग्रेस (Lotus Grace) बैंक्वेट हॉल का है. जहां एक कारोबारी की बेटी की रिंग सेरेमनी चल रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टेबल पर बैग रख पास खड़े लोगों से बात करने लगता है. इसी बीच सूटेड बूटेड चोर आता है और कोट से ढककर बैग लेकर 'नौ दो ग्यारह' हो जाता है. दावा किया जा रहा है कि जो बैग चोरी हुआ वो गहनों से भरा था. फिलहाल इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने लिंकरोड थाने में केस दर्ज टीम गठित कर दी है.
Shraddha murder case: आफताब का 5 दिनों में होगा नार्को टेस्ट, रोहिणी की फॉरेंसिक लैब में होगा टेस्ट