तीन फीट के 28 वर्षीय अखिल (Akhil) की शादी कराने के बाद AIMIM सांसद इम्तियाज जलील (imtiyaz jaleel) सुर्खियों में हैं. अखिल की शादी नाजनीन के साथ हुई जिसकी तस्वीर सांसद इम्तियाज ने अपने फेसबुक अकाउंट (shared photos on facebook) पर शेयर की हैं.
दरअसल, अखिल के पिता ने सांसद इम्तियाज से अपील की थी कि वो उनके बेटे को नौकरी दिलाएं और उसकी शादी कराएं. फिर क्या था...सांसद इस काम में लगे और नौकरी दिलाने के आठ साल बाद अखिल के लिए दुल्हन भी ढूंढ दी.